Rule Change:- नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज से नवंबर का महीना शुरू होने वाला है और नए महीने के तारीख के साथ सरकार कई सारे नियमों को बदलते हैं सरकार के बदले गए इस नियम से आम पब्लिक के जेब पर सीधा असर पड़ता है
महीने की शुरुआत में ही काफी सारे तेल कंपनियों ने आम पब्लिक को बड़ा झटका दिया ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि 1 नवंबर से कौन-कौन से नए बदलाव होंगे जिसमें जीएसटी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान का इंपोर्ट तक कई सारे बदलाव किए गए हैं
Ration Card Update Good News Details
पोस्ट का नाम | LPG Gas Cylinder Rule Change |
पोस्ट का प्रकार | सरकारी योजना |
यह नियम कब से लागू किया जाएगा | नवंबर से |
Read Also :-
- नवंबर से मिलेगा राशन कार्ड धारकों को सरकार का 4 बड़ा तोहफा
- बिहार पुलिस की नई एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि हुए जारी
- आँगनवाड़ी के 49000 पदों पर बंपर भर्ती, 8वीं/10वीं पास करें आवेदन
- Indian Navy Recruitment 2023 Apply for 224 SSC Officers Posts
- Forest Guard Recruitment 2023 For 2712 Post
- RRC Railway Sports Quota Recruitment 2023
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग LDC नई भर्ती जारी, ऐसे करें आवेदन
- सुपरवाइजर पदों पर सीधी भर्ती जारी, ऐसे करें आवेदन, योग्यता 10वीं पास, वेतन 25000
LPG Gas Cylinder के दाम में बदलाव
एक नंबर के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेंगे हर महीने की पहले तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव आता है आज 1 नवंबर 2023 को मिल मार्केटिंग कंपनी ने आम आदमियों को बहुत बड़ा झटका दिया है जिसमें तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में काफी बढ़ोतरी की गई है हालांकि घरेलू गैस में कोई बदलाव नहीं किया गया है
तेल कंपनियों के अनुसार यह बताया जाता है कि गैस सिलेंडर के कीमत घट या बढ़ भी सकती है या इसके पहले जैसा ही रेट रहेगी वहीं पुरानी कीमत बरकरार रह सकती है
GST के नियम में बदलाव
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र यानी NIC के अनुसार 100 करोड़ रूपया या उससे ज्यादा के कारोबार या बिजनेस करने वाले को एक नवंबर से 30 दिन के अंदर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना होगा जीएसटी अथॉरिटी द्वारा या फैसला सितंबर के महीना में ही लिया गया था यह नियम व्यापारियों पर आज से लागू हो गया है
इंपोर्ट के नियम में बदलाव
इंपोर्ट को लेकर सरकार ने कुछ नए बदलाव किए गए हैं जिसमें 30 अक्टूबर तक HSN 8741 कैटिगरी के तहत आने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक चीज जैसे लैपटॉप टैबलेट पर्सनल कंप्यूटर इत्यादि चीजों के खरीद पर छूट दी जाएगी लेकिन एक नवंबर से बदलने वाले नियम के अनुसार इनमें हो सकता है कि चेंज हो इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है
लेनदेन शुल्क में बदलाव
आपको बता दे कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE ने बीते 20 अक्टूबर को यह ऐलान किया था कि वह एक नवंबर से एक्टिविटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ा दिया जाएगा यह बदलाव S&P BSE सेंसेक्स ऑप्शन पर ले जाएंगे अगर लेन देन की कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो इसे व्यवसाययों के खास और खुदरा व्यापारियों पर नकारात्मक असर होने वाला है
Ration Card Update Good News Important Link
आवश्यक सूचना- दोस्तों यदि आप इसी प्रकार के नई और पुरानी राज सरकार या केंद्र सरकारद्वारा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट www.lnmuupdate.in पर हमेशा विजिट करते रहें यहां हम सभी प्रकार की नई नई अपडेट लाते रहते हैं
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो शेयर जरूर करें
इस आर्टिकल को ऑत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
My Name Is Santosh Kumar and I will tell you L.N.M.U UPDATE Put Latest Sarkari Naukri Update, Results, Admit Card, Sarkari Yojana & Latest Government Jobs Vacancy Recruitment Notifications on lnmuupdate.in